Breaking News

सिवान: BJP के मंगल पांडेय ने अवध बिहारी चौधरी को 9370 वोटों से हराया

सिवान: बिहार विधानसभा चुनाव में सिवान सीट पर बीजेपी के मंगल पांडेय ने RJD के दिग्गज अवध बिहारी चौधरी को 9,370 वोटों के अंतर से करारी शिकस्त दी। मंगल पांडेय को 92,379 वोट मिले जबकि चौधरी 83,009 पर सिमट गए। यह सीट हमेशा से महागठबंधन का गढ़ मानी जाती थी लेकिन इस बार NDA ने पूरा खेल पलट दिया।

leave a reply